Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

दर्जनभर मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियां ने दिया धरना, कर्मचारियों ने पालिका प्रषासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

 

अतर्रा/बांदा।

सफाई कर्मियों ने उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की व अधिशासी अधिकारी पर सफाई कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का भी निर्णय लिया है जिसके तहत मंगलवार को पूरे नगर में सावन के महीने में झाड़ू ना लगने से गंदगी का अंबार लगा रहा।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के आवाहन पर सफाई कर्मियों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर नगर अध्यक्ष श्यामलाल के नेतृत्व में सैकड़ों सफाई कर्मियों ने सड़क पर उतर कर जुलूस निकालकर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीधा नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए अधिशासी अधिकारी रामसिंह को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा । अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने सफाई कर्मियों को 8 मांगों को पूरा किए जाने की सूचना देते हुए जल्द ही 4 मांगों को भी पूरा किए जाने का आश्वासन देकर धरने को खत्म कर आया सफाई कर्मियों ने ज्ञापन में कहा है कि संविदा सफाई कर्मचारियों की वेतन से नवंबर 2018 से ईपीएफ के नाम पर कटौती 18 ₹100 प्रति माह की गई लेकिन उनमें अंशदान अभी तक ईपीएफ कंपनी में जमा नहीं किया गया इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने इपीएफ को स्थाई सफाई कर्मचारियों जिन की अवधि पूरी हो चुकी है एरियर भुगतान किए जाने पर दिमाग वेतन लगा कर दिए जाने स्थाई कर्मियों का जीपीएफ का खाता संख्या दिए जाने के साथ ही सफाई कर्मियों का भविष्य निधि बढ़ाने ठेका आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का इपीएफ की कटौती के 1 वर्ष से की जाने के बाद भी जमाना किए जाने शासनादेश अनुसार सफाई कर्मियों से हस्ताक्षर रजिस्टर में कराए जाने वह 15 संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन जो मार्च 2022 में रोका गया था वेतन दिलाने वह किसी भी सफाई कर्मियों का वेतन ना काटने सहित विभिन्न मांगे की हैं उसके साथ ही सफाई कर्मियों को लोन सुविधा वह महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग उठाई है प्रदर्शन के दौरान नगर महामंत्री ओमप्रकाश जिला अध्यक्ष अंकित अंबेडकर नगर कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद समुद्रे नगर मंत्री बाबूलाल मंडल अध्यक्ष कालका प्रसाद सहित राजू प्रसाद राजकुमार छेदी लाल बाबू लाल अशोक कुमार संतोष कुमार लालमन रामप्रसाद श्यामलाल रमेश कुमार मुन्नालाल मनीष कुमार वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद रहे सभासद चतुर्वेदी ने भी सफाई कर्मियों का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराया। बताते चलें की सफाई कर्मियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के चलते धरना प्रदर्शन के पहले दिन कर्मचारियों द्वारा नगर में झाड़ू ना लगाने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहा हालांकि अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने बुधवार से सफाई कर्मियों द्वारा काम पर लौटने की बात कही गई है लेकिन मंगलवार को चारों तरफ नगर गंदगी व कचरे से पटा दिखा उप जिलाधिकारी विकास यादव ने जल्द ही सफाई कर्मचारियों के बीच बैठकर समाधान समस्या का कर सफाई व्यवस्था को नगर में चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!