Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पुलिस अधीक्षक द्वारा शान्ति समिति की बैठक हुई आयोजित

बांदा, 12 जनवरी 2024

आगामी त्यौहारों मकर संक्रांति, श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा शुक्रवार को थाना नरैनी पर की गयी शान्ति समिति बैठक।
बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन, पार्षदों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम चौकादारों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में की गयी वार्ता । साथ ही लिये गये सभी के सुझाव।
शुक्रवार को बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा आगामी त्यौहारों मकर संक्रांति, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना नरैनी पर शान्ति समिति बैठक की गयी, जिसमें नगर पंचायत चेयरमैन, पार्षदों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम चौकीदारो से वार्ता कर शासन द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों को भी अवगत कराया गया साथ ही उनके सुझाव लिये गये। 14 जनवरी व 22 जनवरी को होने वाले स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। 22 जनवरी को विभिन्न मन्दिरों व गांवो में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बीट आरक्षी व हल्का प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही मध्य प्रदेश बार्डर से थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शस्त्रों का निर्माण एवं बिक्री आदि में सतर्क रहने व पुलिस के सहयोग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को सर्दी का मौसम देखते हुये कम्बल वितरित कर उनके स्वास्थ्य के बारे पूछ गया साथ ही निर्देशित किया गया कि अपने-अपने ग्राम सभा की सूचना तत्काल थाने पर अवगत कराया जाये। प्रभारी थाना नरैनी को कस्बा व थाना क्षेत्र में शान्ति सुरक्षा बनाये रखने हेतु दिन और रात्रि में पर्याप्त गश्त एवं चेकिंग के निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी भी मौजूद रही।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!