बांदा, 12 जनवरी 2024
नोडल अधिकारी/विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० शासन कृष्ण कुमार ने आज जनपद की सिन्धनकला, खप्टिहाकला, पैलानी तथा कनवारा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम सिन्धनकला गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 323 गौवंश संरक्षित पाये गये तथा गौवंशों के लिए भूसा चारा एवं अलाव की व्यवस्था के साथ गौवंश के गोबर से बर्मी कम्पोस्ट खाद भी बनायी जाती पायी गई, जिस पर उन्होंने अन्य गौशालाओं में भी इसी प्रकार बर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि दिन व रात में गौवंशों की नियमित देखभाल रखी जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की कमी नही रहने पाये।
इसके पश्चात उन्होंने पैलानी एवं खप्टिहाकला गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान खप्टिहाकला गौशाला में काफी संख्या में 449 गौवंश संरक्षित मिले। उन्होंने निर्देश दिये कि गौवंशों की देखभाल के लिए केयर टेकर रात में भी गौशाला में ही रहें और सर्दी से बचाव के लिए अलाव अपनी देखरेख में जलवायें। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पेयजल सहित चारे की व्यवस्था पायी गई। पैलानी गौशाला में 205 गौवंश संरक्षित पाये गये, जिनकी देखभाल के लिए केयर टेकर मौजूद थे तथा भूसा व चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्बा था, हरे चारा कम उपलब्ध होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था गौवंशों हेतु कराये जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने बृहद गौ संरक्षण केन्द्र कनवारा का निरीक्षण किया। उक्त गौशाला एनजीओ द्वारा संचालित है, जिसमें 426 गौवंश मौजूद मिले तथा निरीक्षण के दौरान सोलर प्लांट से वाटर पम्प चलता पाया गया तथा गौशाला में पर्याप्त भूसे का स्टाक भी मिला। उन्होंने निर्देशित किया कि केयर टेकर रात में सम्बन्धित गौशाला में ही रूके और केयर टेकर बढाये जायें। उन्होंने कहा कि यदि कोई गौवश बीमारी की स्थिति में मिले तो तत्काल पशु चिकित्सक द्वारा इलाज कराया जाए।
उन्होंने निर्माणाधीन बृहद गौशाला खप्टिहाकला का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था पैक्सपैड के सम्बन्धित अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता के साथ गौशाला का कार्य अप्रैल, 2024 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य अपर निदेशक, पशुपालन डॉ० आनन्द कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शिव कुमार वैश्य, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित केयर टेकर उपस्थित रहे।