Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शत्-प्रतिशत गौवंश गौशालाओं में संरक्षित रखे जायें : विशेष सचिव

 

बांदा, 12 जनवरी 2024

नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को महर्षि महादेव सभागार में खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि शत्-प्रतिशत गौवंश गौशालाओं में संरक्षित रखे जायें। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में भ्रमण के दौरान कोई भी गोवंश सड़क पर घूमता हुआ नहीं मिला है तथा ठंड से बचाव हेतु गोवंश के लिए पर्याप्त पॉलीथिन और अलाव की व्यवस्था की गई है जो की बहुत अच्छी रही है। अनूठी पहल के तहत एक करोड़ से अधिक की धनराशि भी एकत्र की गई है। उन्होंने निर्देश दिये कि गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त रखी , गई है उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव भी बेहतर किए जाने और अलग-अलग रजिस्टर भी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। विशेष सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं में निरीक्षण के समय निरीक्षण पुस्तिका में हस्ताक्षर सहित विवरण अंकित किया जाए। गौशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए गौवंश के गोबर को एकत्र कर खाद तैयार करायी जाए तथा गौवंशों के लिए हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था, समय पर टीकाकरण के साथ गौवंशों का अभिलेखीकरण दुरूस्त रखा जाए। उन्होंने गोवंशों के संरक्षण हेतु जनपद में किए जाने वाले कार्यों से संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ कार्य उनको ठीक कर लें जिससे कि और बेहतर कार्य हो सके।

बैठक में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि गौशालाओं में गौवंशों के संरक्षण हेतु आवश्यकता अनुसार व्यवस्थायें करायी गई है एव ठण्ड से बचाव के लिए भी पॉलीथीन लगाने व अलाव की व्यवस्था के साथ केयर टेकरो द्वारा गौवंशों पर नियमित निगरानी रखी जा रही हैं। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर निदेशक पशुपालन, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!