खखरेरू / फतेहपुर ::-
जनपद फतेहपुर के थाना नगर पंचायत खखरेरु क्षेत्र अंतर्गत कोट ग्राम पंचायत में चल रहीं मलिक बहबल टेनिस क्रिकेट बाल प्रतियोगिता का समापन हुवा जो कि यह 15 दिनों से खेली जा रहीं प्रतियोगिता में जनपद समेत दूसरे प्रांतो की टीमों ने हिस्सा लिया था अंत में फाइनल के रेस में कोट व राजापुर (सरधूवा) पहुंची इन दोनों के बीच प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकबला खेला गया। जिसमे कोट ने बाजी मारते हुए प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी जबकि दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
खखरेरु क्षेत्र के कोट गांव में खेली जा रहीं मलिक बहबल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजापुर (सरधूवा) वर्सेज कोट के बीच खेला गया जिसमे कोट ने चित्रकूट जनपद से आई राजापुर को पठखनी देते हुए प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। राजापुर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 120 रन बना पाई जहा कोट की तरफ से मो शैफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए 35 रन जोड़ते हुए जीत की नीव रखी वही अंत में फजल खान ने 4 छक्के लगाकर टीम को विजेता बना कर नॉटआउट रहें। फाइनल के मौके पर मुख्य अथिति के रूप में वर्तमान खखरेरु नगर पंचायत चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केशरवानी मौजूद रहें। और मंच की शोभा बढ़ाते हुए चेयरमैन द्वारा दोनों टीम के बीच टॉस कराकर मैच का शुभारंभ कराया गया तथा प्रतियोगिता करा रहीं कमेटी टीम को उपहार देते हुए उनके कार्यों की सराहना की जिसमें कि फाइनल समापन के समय साथ मंच साझा कर रहें नुशरत अली,व चेयरमैन ने विजेता व उपविजेता टीम को नगदी समेत ट्राफी भेंट करते हुए ढेरों शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केशरवानी, पूर्व प्रधान भाई नुशरत अली, जमाल अय्यूब कोटी, कॉमेंटेटर जॉनी खान,व कमेंटी मेंबर सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहें।
Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा