फतेहपुर
ना तो स्वछता और न ही सूबे के मुखिया व यशस्वी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तक की दफ्तरों में फोटो नहीं लगनी कितनी दयनीय स्थिति है सरकारी दफ्तरों की
पशु अस्पतालों में लाखों के क़ीमत से बने सरकारी आवास के बाद भी पशु डॉक्टर खागा में निजी कमरों में रह रहें कोसों दूर क्योंकि ब्लॉक का बहाना कर रहें मौज, इलाज के आभाव में पशुओं की हो रहीं मौत
पशु चिकित्सालयों में डॉक्टर रहें नदारद पशु पालक अस्पताल का काट रहें चक्कर
अल्लीपुर बहेरा पशु चिकित्सालय में लटकता रहा ताला,फार्मशिष्ट रहें भी गायब
तो वहीं ऐरायाँ पशु चिकित्सालय में प्राइवेट पशिक्षुक के सरकारी अस्पताल की रहीं कमान
एलिओ, चपरासी तक गाँवो में कर रहें इलाज वसूल रहें धन,
राजकीय पशु चिकित्सालय प्रेमनगर में भी एलिओ, चपरासी व फार्मशिष्ट, डॉक्टर भी रहे गायब,
बताते चले कि, ऐरायाँ विकास खंड में लगातार गौशालों से लेकर गाँवो तक मपशुओं की मौत ख़बर आ रहीं है, जिसका कारण है कि पशु डॉक्टर अपने आवासो से अस्पताल निकलते ही नहीं है। विकास खंड के ज्यादातर अस्पतालों में AI पैरा वेट ही इलाज कर रहें हैं।
यहीं नहीं बल्कि ऐरायाँ में बने पशु चिकित्सालय में प्राइवेट सिखने वाले युवक के हाथ में अस्पताल की कमान के इलाज करते नज़र आये। यहीं सरकारी अस्पतालों में इलाज कर पैसे की वसूली भी कर रहें है।
अस्पताल की वीडियो से साफ़ पता चल रहा है कि डॉक्टर कक्ष कितने दिनों से खुलता ही नहीं है। साफ़ सफाई के आभाव में मकड़ी के जाले चारों तरफ लगे हुए है। खास बात यह रहीं की डॉक्टर कक्ष में किसी भी महान व्यक्ति की फोटो भी नहीं लगाई गई है।
तो वहीं दूसरी तरफ़ अल्लीपुर बहेरा पशु चिकित्सालय में भी ताला लटकता रहा, डॉक्टर से लेकर चपरासी तक गायब रहें।
और साथ ही प्रेमनगर पशु चिकित्सालय तो खुला रहा लेकिन, चपरासी, फार्माशिष्ट,डॉक्टर सहित गायब रहें और Ai पैरावेट के सहारे अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी