Breaking News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP में एंट्री से पहले दिखाना होगा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

लखनऊ अपडेट-

UP में एंट्री से पहले दिखाना होगा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होते ही दूसरे राज्यों के लोगों का आवागमन तेज हो गया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से यूपी में दाखिल होने वाले लोगों के लिए खास निर्देश जारी किया हैं। अब 3 फीसदी कोविड पॉजिटिविटी दर से अधिक वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को कोरोना की नेगेटिव आरटीपीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट चार दिनों से अधिक पुरानी नही होनी चाहिए। ऐसे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोग अपना कोविड परीक्षण कराकर ही यात्रा प्रारंभ करें। जो लोग टीकाकरण की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हों, उन्हें छूट दी जा सकती है। सड़क/वायु/रेल मार्गों के अलावा निजी साधनों से आ रहे लोगों के लिए यह नियम लागू होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!