फतेहपुर

भांग की दुकान से धड़ल्ले से बिकता है गांजा

युवाओं की नशों में जहर खोलने का काम कर रहा है भांग की दुकान का संचालक

स्थानीय पुलिस और आबकारी की सेटिंग से दुकानों तक पहुंचता है गांजा

स्थानीय पुलिस और आबकारी को हर महीने चढ़ते है मोटा चड़ावा

सुबह से शाम तक हर वक्त दुकानों में बिकता है मौत का सामान

सहिली , नरैनी रोड, खागा चौक, खागा ओवरब्रिज के नीचे और स्कुरी मोड़ की सरकारी भांग की दुकानों से बिकता है गांजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फतेहपुर जिले में वो अभियान उसका कोई भी असर होता नहीं दिख रहा है, सहिली , नरैनी रोड, खागा चौक और स्कुरी मोड़ की सरकारी भांग की दुकान में जमकर गांजे की बिक्री की जा रही है, दुकान के संचालक सेटिंग के जरिए हर महीने लाखों का गांजा अवैध तरीके से बिकवने में जुटे है, जबकि एसपी ने गांजे की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हुए है, इसके बावजूद थाना और चौकी क्षेत्र में पड़ने वाली सरकारी भांग की दुकानों से ठेकेदार मौत का सामान बेचने का काम कर रहे है, आज हमारे जिले का एक बड़ा युवा वर्ग इस नशे की गिरफ्त में लगातार होता चला जा रहा है ।

सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!