Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

स्मार्ट फोन पाकर छात्र एवं छात्राओं में दिखी खुशी की लहर

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना ईश्वर दीन भगवत सिंह महाविद्यालय डेडासई में कुल 130 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया जिसमें कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन योजना मुख्य अतिथि खागा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिह एवं खखरेरू नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चंद केसरवानी ने अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमे
मुख्य अतिथि गीता सिंह एवं ज्ञानचंद केशरवानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों और आज के इस तकनीकी युग में उत्तर प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल हों जिसमें कि ईश्वर दीन भगवत सिंह महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉक्टर विद्या कांत जी ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर छात्र एवं छात्राओं के लिए आवश्यक है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें जिसमें कि छात्र छात्राओं को टेबलेट व 130 स्मार्टफोन वितरण किया गया जिसमें कि लाभार्थी बच्चो में नाज,दिवाकर ,वसीम मनीष ,सोनम आरती सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राये मौजूद रहे।

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!