Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

फतेहपुर से रवाना हुआ मेहंदीपुर बाला जी के दर्शन को भक्तों का जत्था

 

???? पांच दिवसीय यात्रा के लिए सैकड़ो की संख्या में ट्रेन से रवाना हुए भक्त

???? अद्भुत शक्तियों के लिए दुनिया में मशहूर है राजस्थान के बाला जी का धाम

???? महंत शिवचंद शुक्ला की अगुवई में करीब 30 वर्षों से साल में चार बार श्रद्धालु दर्शन को जाते है

फतेहपुर ::- अद्भुत शक्तियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर राजस्थान प्रांत के मेहंदीपुर बाला जी धाम के दर्शन के लिए फतेहपुर जिले से बड़ी संख्या में सैकड़ो की संख्या में भक्त जनों का जत्था रवाना हुआ। यह जत्था खागा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष/ महंत शिवचंद शुक्ला के नेतृत्व में मेहंदीपुर धाम के लिए रवाना हुआ है। आपको बताते चले की करीब तीन दशक से मेहंदीपुर बाला जी दर्शन के लिए फतेहपुर जिले से बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ाव है और जिले के कोने-कोने से भक्त एकत्र होकर श्री शुक्ला के नेतृत्व में एक साल में चार बार बाबा के दर्शन को जाते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार/शनिवार की रात्रि एक सैकड़ा से अधिक भक्तों का जत्था इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस से मेहंदीपुर धाम के लिए रवाना हुआ। रवानगी के दौरान बाला जी सरकार की जय, संकट काटो मेरे बाला जी, जय श्री राम आदि के नारो से पूरा फतेहपुर रेलवे स्टेशन परिसर गूंज उठा। इस दौरान महंत शिवचंद शुक्ल द्वारा मेहंदीपुर धाम जा रहे भक्तों को दर्शन के दौरान किन-किन बातों का पालन करना है इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। श्री शुक्ला ने यात्रा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि करीब तीन दशक से साल में कम से कम चार बार उनके नेतृत्व में भक्त मेहंदीपुर बाला जी के दर्शन को जाते हैं। जिन भक्तों को मेहंदीपुर धाम से लाभ प्राप्त होता है वह श्रद्धालुओं के बीच सवामनी प्रसाद भी वितरित कराते है। उन्होने बताया की उनकी यह यात्रा बहुत कम लोगों के साथ शुरू हुई थी जो धीरे-धीरे बढ़ती गई और देखते ही देखते पूरा कारवां तैयार हो गया। उन्होंने बताया कि इस बार करीब एक सैकड़ा से अधिक लोग उनके साथ मेहंदीपुर बाला जी धाम को रवाना हो रहे हैं। अंत में उन्होंने बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने में व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों की महती भूमिका रहती है।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!