Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

वीकेएस इंडिया एवं भारतीय कोरी समाज भारत के तत्वाधान में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जनपद फतेहपुर के जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्र पति महोदया एवं महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर ::-  जनपद फतेहपुर की नहर कॉलोनी में वीकेएस इंडिया भारतीय कोरी समाज भारत के तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं महामहिम राज्यपाल महोदया को जनपद फतेहपुर के जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया विषय था राधा नगर पुलिस चौकी द्वारा फर्जी मुकदमा क्रूरता.से पेश आना एवं फिरौती जैसे उत्पीड़न के संबंध में कार्य करना बेवा रामदुलारी माता मृतक सत्येंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय भिक्खू उर्फ जगत पाल निवासी कीर्ति खेड़ा पोस्ट महा खेड़ा थाना ललौली जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश का अनुसूचित जाति उपजाति कोरी समाज का साधारण परिवार की वयोवृद्ध भूमिहीन बेवा महिला का बेटाहै रामदुलारी के 5 पुत्र हैं जो कि अपने बच्चों के साथ अलग-अलग रहते हैं सत्येंद्र कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष राम दुलारी का सबसे छोटा बेटा अविवाहित जो अपनी मां राम दुलारी की देखभाल करता था पीड़िता का आरोप है कि राधा नगर पुलिस चौकी द्वारा पुलिस ने क्रूरता एवं बर्बरता का प्रयोग किया और ₹300000 की फिरौती मांगी मांग उपनिरीक्षक विकास सिंह द्वारा की गई और कहा गया कि यदि ₹300000 1 घंटे में नहीं दोगे तो उसे फर्जी ऐसे मुकदमे लगा देंगे जिससे तुम्हारे भाई की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी इस मानवीय व्यवहार से पूरा अनुसूचित वर्ग के साथ कोरी समाज आक्रोशित है उक्त पीड़ित परिवार की न्यायोचित मांग निम्न वक्त है राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप बौद्ध ने कहा कि अगर षड्यंत्र कारी लोगों को गिरफ्तार कर नौकरी से बर्खास्त नहीं किया गयातो मृतक के भाई अरविंद के परिवार की जान माल की सुरक्षा नहीं की गई एवं निशुल्क लाइसेंस सहित शस्त्र नहीं दिया गया तो समस्त बहुसंख्यक लोकतांत्रिक संगठन के साथ कोरी समाज 15 दिन बाद विशाल धरना प्रदर्शन वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसके साथ साथ उन्होंने कहा मृतक की बेवा मां रामदुलारी को पारिवारिक पेंशन 5000 प्रतिमाह दिलाई जाए मृतक के परिवार को कृषि योग्य 2 एकड़ जमीन दी जाए और इस मामले की सीबीआई से एवं मुकदमा फास्टटेक हाईकोर्ट चलाकर पीड़ित परिवार को अति शीघ्र न्याय दिलाया जाए ज्ञापन एवं मांग पत्र देने के सहयोग में कोरी समाज के हजारों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान 

error: Content is protected !!