Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जज द्वारा किया गया वृद्धाश्रम का निरीक्षण

 

बांदा, 31 अक्टूबर 2023

बांदा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में आज दिनांक 31.10.2023 को प्रातः 10:00 बजे वृद्धा आश्रम, नरैनी रोड, बांदा का निरीक्षण माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग द्वारा किया गया ।

वृद्धाश्रम निरीक्षण में सर्वप्रथम माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग द्वारा पाकशाला का निरीक्षण किया गया जहां पाया गया कि संवासियों के दोपहर के भोजन हेतु राजमा की सब्जी, मटर, टमाटर बन्दगोभी व आलू की सूखी सब्जी, रोटी, चावल व सलाद तैयार किया जा रहा था एवं प्रातः काल नाश्ते में संवासियों को चाय, बिस्किट व नमकीन दलिया दिया गया था। जिला जज महोदय द्वारा संवासियों की उपस्थिति पंजिका, आगन्तुक पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें आज दिनांक 31.10.23 को कुल 116 संवासी पंजिकृत है एवं उनमें 68 पुरुष व 20 महिलाएं कुल 88 संवासी उपस्थित पाये गये। शेष 28 संवासियों को प्रबन्धक द्वारा आवश्यक कार्यों से अपने सम्बन्धियों के यहां बाहर जाना व अस्पताल जाना बताया गया । भवन निरीक्षण में जिला जज महोदय द्वारा प्रबन्धक को वृद्धाश्रम के प्रथम तल में सड़क की ओर निकले झज्जे में लोहे का जाल लगाकर सुरक्षित किये जाने के निर्देश दिये गयें जिससे कि किसी भी बड़े अनिष्ट से बचा जा सकें। तदोपरान्त जिला जज महोदय द्वारा शरद ऋतु को देखते हुए उपस्थित संवासियों को कम्बल वितरित किये तथा उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे देश तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा हैं एवं परिवार छोटी इकाइयों में बंट रहें हैं, आमतौर पर शहरी व अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में वृद्धाश्रमों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं, साथ ही वृद्ध लोगों की देखभाल का प्रबन्धन पेशेवर या निजी संगठनों द्वारा संभाला जा रहा हैं जहां उन्हें सरकार और स्थानीय परोपकारी व्यक्तियों का समर्थन भी मिल रहा हैं। वृद्धाश्रमों के प्रति एक औपचारिक दृष्टिकोण अब अपने देश के लिए एक महत्वपूर्ण नीति और नियोजन चितंन का विषय होना चाहिए। अपने सम्बोधन में जिला जज महोदय द्वारा वृद्धाश्रम प्रबन्धक को समस्त वृद्ध संवासियों को वर्ष के प्रत्येक तिमाह में धार्मिक स्थानो के भ्रमण कराये जाने के लिये भी निर्देशित किया जिससे कि वृद्धों के धार्मिक स्थलों के भ्रमण करने पर उनमें जीवनततः बनी रहें व जीवन का प्रत्येक क्षण सुखमय व्यतीत हों।

निरीक्षण के समय शेल्टर होम मॉनीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल यादव, विशेष न्यायाधीश – ई०सी० एक्ट बांदा, सदस्य अन्जू काम्बोज, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा एवं सदस्य भगवानदास गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-बांदा द्वारा भी वृद्धाश्रम की साफ-सफाई, खान-पान एवं स्वास्थ्य के सम्बंध में बरीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम प्रबन्धक सन्तोष त्रिवेदी, पराविधिक स्वयं सेवक मोहम्मद शरीफ एवं अरशद खॉन उपस्थित रहें ।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!