संभल

धारदार हथियार से हमला कर लूटा ई-रिक्शा व नकदी

ब्रेकिंग सम्भल,

दो लोग कुछ सामान पहुंचाने की बात कहकर अपने साथ बुलाकर ले गए

सम्भल- हयातनगर थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के बाद बदमाशों ने ई रिक्शा व नकदी लूट ली। बदमाश ई रिक्शा चालक को बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल के बाहर डालकर चले गये। सीओ के आदेश पर घायल ई रिक्शा चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस जांच में जुटी है।

थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मुहल्ला पैठ बाजार निवासी ई रिक्शा चालक मोहम्मद नूर को बुधवार देर रात दो लोग कुछ सामान पहुंचाने की बात कहकर अपने साथ बुलाकर ले गए। आरोप है कि रास्ते में दोनों लोगों ने मोहम्मद नूर पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावरों ने ई रिक्शा व छह सौ रुपये की नकदी लूट ली। बेहोश होने पर चालक मोहम्मद नूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल के सामने सड़क पर डालकर दोनों लोग भाग गए।

रात साढ़े 11 बजे परिजनों को मोहम्मद नूर के लहूलुहान व बेहोश अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजन मोहम्मद नूर को लेकर कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिस ने घटना हयातनगर थाना क्षेत्र की बताते हुए तहरीर लेने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने थाना हयातनगर पहुंचकर पुलिस को घटना बताई। इस मामले में हयातनगर व कोतवाली पुलिस एक दूसरे पर टालते रहे।

*सीओ ने कराया अस्पताल में भर्ती,शुरु कराई जांच*
सरायतरीन के मुहल्ला पैठ बाजार निवासी चालक मोहम्मद नूर के भांजे करीम ने बताया कि धारदार हथियार से घायल हुए चालक को पुलिस जिला अस्पताल में छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद परिजन चालक को लेकर निजी अस्पताल जा रहे थे। यशोदा चौराहे की ओर जा रहे सीओ जितेंद्र कुमार ने गाड़ी रुकवाकर जिला अस्पताल के गेट पर घायल के परिजनों से मामले की जानकारी ली। मामला संज्ञान में आने पर सीओ के आदेश पर पंजू सराय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

error: Content is protected !!