संभल

अधिकारियों की लापरवाही न पड़ जाए किसी की जान पर भारी

ब्रेकिंग सम्भल,

डग्गामार बसों के संचालन पर कार्यवाही होगी-जिलाधिकारी

सम्भल- बीते माह 21 फरवरी को भले ही । सम्भल जिलाधिकारी द्वारा फरमान जारी हुआ था कि । डग्गामार बसों के संचालन पर कार्यवाही होगी लेकिन यह फरमान सिर्फ एक दिन के पेपर की खबर बनकर ही रह गया इस पर कार्यवाही नही की गई। जिसके चलते डग्गामार वाहनों का संचालन करने वाले यातायात चौकी व पुलिस चौकी चौधरी सराय पर खुले आम चौराहे पर डग्गामार वाहनों में सवारिया भर बसों का संचालन कर रहे है । बात सिर्फ डग्गामार वाहन चलाने तक ही सीमित नही है। बल्कि यह लोग गरीब मजदूर लोगो को बसों की छतों पर बैठाकर हाई स्पीड बसों को सड़कों पर दौड़ाते नज़र आना आम बात है सूत्रों की मानो तो यह लोग कार्यवाही करने वाले हर एक विभाग से साठगांठ कर बसों का संचालन कर रहे। जिसके चलते इसके द्वारा आयकर विभाग को भी हर साल लाखों करोड़ों का नुकसान हो रहा है । क्योंकि यह सवारी वाहनों से लोडिंग वाहन का कार्य कर हर रोज कुंटलो वजन का माल इधर से उधर करते नज़र आते है। हालांकि जब इस बारे में जब यातायात प्रभारी अनुज मालिक से बात की गई तो उन्होंने कार्यवाही करते हुए बस का चालान कर दिया
यातायात प्रभारी अनुज मालिक: अगर बस पर बैठी सवारिया आज की है तो कार्यवाही की जाएगी।

 

error: Content is protected !!