Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अधिकारियों/कर्मचारियों के लम्बित देयकों हेतु प्राप्त शिकायती पत्रों पर जनसुनवाई बैठक आयुक्त कार्यालय में हुई संपन्न

बांदा, 03 अक्टूबर 2023

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मण्डलीय पेंशन अदालत तथा से०नि० अधिकारियों / कर्मचारियों के लम्बित देयकों हेतु प्राप्त शिकायती पत्रों पर जनसुनवाई बैठक आयुक्त कार्यालय में संपन्न हुई।
पेंशन अदालत के 17 प्रकरणों (नये-04 पुराने-13) में से 08 प्रकरण मौके पर निस्तारित / निक्षेपित
किये गये-
(1) केशर तिवारी पत्नी कृष्णानन्द तिवारी से०नि० आंकिक का पारिवारिक पेंशन का भुगतान
निरन्तर होने के कारण प्रकरण पेशन अदालत से निक्षेपित किया जाता है। (2) श्री अयोध्या प्रसाद पाण्डेय से०नि० कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रकरण विभागीय आख्या के आधार
पर निक्षेपित किया गया।
(3) शिव सम्पत सिंह, से०नि० लेखपाल कार्यालय जिलाधिकारी, चित्रकूट का प्रकरण विभागीय आख्या के आधार पर निक्षेपित किया गया।
(4) अमीर हसन, से०नि० लेखपाल कार्यालय जिलाधिकारी, चित्रकूट का प्रकरण विभागीय आख्या के आधार पर निक्षेपित किया गया। (5) द्वारिक प्रसाद से०नि० वरिष्ठ लिपिक का 06 माह का अवशेष वेतन एवं उपादान प्राधिकार पत्र निर्गत होने के फलस्वरूप प्रकरण निस्तारित किया गया।
(6) आशा निगम, से0नि0 स्वास्थ्य कार्यकत्री महिला (बी0एच0डब्ल्यू0) का पेंशन प्राधिकार पत्र निर्गत होने तथा अन्य सेवानवृत्तिक लाभ के भुगतान हो जाने के फलस्वरूप प्रकरण निस्तारित किया
गया।
(7) अनसुइया, से0नि0 सफाई कर्मी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा का प्रकरण विभागीय आख्या के आधार पर निक्षेपित किया गया।
(8) श्रवण कुमार से०नि० चकबन्दीकर्ता, कार्यालय बन्दोबस्त अधिकारी, चकबन्दी चित्रकूट का प्रकरण विभागीय आख्या के आधार पर निक्षेपित किया गया है।

जनसुनवाई के 08 प्रकरणो में से 01 प्रकरण मौके पर निस्तारित किया गया –

(1) ओम प्रकाश द्विवेदी, से०नि० लेखाकार, कार्यालय जिला विकास अधिकारी चित्रकूट का प्रकरण विभाग द्वारा प्रस्तुत आख्या के आधार पर निक्षेपित किया गया।

इस प्रकार कुल 25 प्रकरणों में से 09 प्रकरण मौके पर निस्तारित हुये तथा शेष अनिस्तारित प्रकरणों के समयान्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए गए।

पेंशन अदालत की कार्यवाही में अमरपाल सिंह अपर आयुक्त (प्रशासन), विष्णुकान्त द्विवेदी, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, भगवती प्रसाद सहायक लेखाधिकारी एवं स्टाफ कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन के साथ, सुरेश गुप्ता वित्त एवं लेखाधिकारी (बे० शि०) चित्रकूट मनोहर लाल बर्धन, एस०ओ०सी० चित्रकूट एवं कु० प्रियाशी पटेल, सी०डी०पी०ओ० बादा तथा वादी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी / प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!