Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

बांस बल्ली के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार करते ग्रामीण व स्कूल बच्चे

 

दर्जनों गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग हुआ बाधित

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

विकासखंड विजयीपुर के ग्राम सभा चचीडा व रारी के मध्य में ससुर खदेरी नदी नंबर दो पर बने बांस बल्ली के बने पुल से दर्जनों गांव के लोगों का आना-जाना बना रहता है जिसमें की हर वर्ष ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ली के पुल का निर्माण किया जाता है जिससे कि नदी में बाढ़ आ जाने के कारण बांस बल्ली से बना पुल बह जाता है और तीन-चार महीने स्कूली बच्चों व मजदूर लोगों को जीवन यापन करने के लिए आने-जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और विद्यालय आने जाने वाले बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता जिसमें की इसी मार्ग में लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव का आवागमन होता है जिसमें की इस गांव में सोथरापुर मनकापुर चचीडा नंदनकापुरवा महेशपुर मठेठा रारी सहित दर्जनों गांव के लोगों का आना-जाना बना रहता है जिसमें कि खखरेरू कस्बा में बैंक पोस्ट ऑफिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार एवं छात्र-छात्राओं को विद्यालय जयरामपुर गुरगौला शिवपुरी व स्कूली बच्चों को कोचिंग करने आना-जाना बना रहता है और लोगों द्वारा राशन लेने भी आना जाना पड़ता है और दूधियों को मोटरसाइकिल द्वारा जान जोखिम में डालकर बास से बनें पुल को पार करना पड़ता है और कभी-कभी तो ऐसा होता है कि साइकिल मोटरसाइकिल और पैदल निकलने वालें लोग इसमें गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं जिससे कि इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है जिसमें की इसकी शिकायत करने के बाद भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता है और ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ली से बना पुल का निर्माण करके अपने आने जाने के लिए रास्ता स्वयं बनाते हैं जिससे कि इस ससुर खदेरी नदी नंबर दो की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा बराबर किया जाता है लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है ।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!