खागा / फतेहपुर ::-
जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के किशनपुर थाना क्षेत्र के मठेठा गांव में खंडहर की मिट्टी खुदाई के दौरान ब्रिटिश काल के सिक्के मिले जिसे देखने के लिए लोग आने जाने लगे आपको बताते चलें कि गांव के हीछोटे लाल गुप्ता पुत्र राम प्रसाद गुप्ता का एक बहुत पुराना मकान गांव में स्थित है जो कि काफी पुराना होने के कारण वह गिरकर खंडहर में तब्दील हो गया जिससे कि उस खंडहर नुमा मकान से आस-पड़ोस के लोग मिट्टी निकाल रहे थे तभी कच्चे घड़े में तांबे के सिक्के प्राप्त हुए जिसको देखकर लोगों ने ब्रिटिश काल के सिक्के होने का दावा किया और वहीं अगर ग्रामीण की मानी जाए तो ब्रिटिश काल के सिक्कों के साथ पीली व सफेद धातु भी मिली है जबकि मकान मालिक को ग्राम प्रधान द्वारा सूचित कर दिया गया अगर ग्राम प्रधान सुदेश सिंह की माने तो ग्राम सभा मठेठा में ब्रिटिश काल के ताबे व चांदी के सिक्के मिलें हैं जो कि 1939 के सिक्के हैं ।
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा