फतेहपुर

15 अगस्त को भारत के हर गांव और शहरों के घरों में हर घर में लहरायेगा तिरंगा झंडा

फतेहपुर..जिले के हसवा विकास खंड में प्रत्येक ग्राम सभाओं पंचायत घर एवं घर- घर झंडे लगाने के लिए शासन ने निर्देश जारी किया है। शनिवार को खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाडेय के निर्देश दिए ब्लॉक मुख्यालय पर झंडे वितरण प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी एवं सभी सचिवों की उपस्थिति में देर शाम तक सभी गाँव में झंडे वितरण किया जा रहा है। ताकि 15 अगस्त 2023 के दिन पुरा गाँव तिरंगा झंडे से लहराऐ। तिरंगा झंडा देश की शान और गाँव- गाँव में तिरंगा की खुशबू चारों ओर फैल जाए। देश को आजादी दिलाने वाले वीर जवानों को नमन किया जायेगा। जब देश तिरंगे के झंडे से लहरायेगा तो गाँव- गाँव भी तिरंगे से लहरायेगा।

बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर 58 ग्राम पंचायत के ग्राम सभाओं के लिए घर – घर झंडे सचिवों और ग्राम प्रधानों को झंडे वितरण करने की जिम्मेदारी दी गई है।शनिवार को लक्ष्य के अनुसार वितरण किया गया है। इस मौके एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, सचिवों में दीपक तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, विवेक सोनकर, मंकरद कुमार मिश्रा, जितेन्द्र सिंह , रवींद्र कुमार सिंह, जितेंद्रनाथ विश्वकर्मा, ब्रजेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, राजू मौर्य, विपिन कुमार एवं ग्राम प्रधान राशिद राइन, बलबीर यादव, प्रदीप यादव, नितिन शुक्ला, मेवालाल, जयसिंह यादव, सहित अन्य ग्राम प्रधान मैहजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!