Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाला ग्राम विकास अधिकारी हुआ बर्खास्त

डीडीओ ने आई जांच रिपोर्ट के बाद की कार्रवाई!

ऐरांया विकास खंड में तैनात है मनीष कुमार,मिर्जापुर का है रहने वाला!

फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई?

✍ फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाला ग्राम विकास अधिकारी हुआ बर्खास्त।ऐरांया विकास खंड में तैनात है ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार।अनुसूचित जनजाति(गोंड) का लगाया है फर्जी जाति प्रमाण पत्र।मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील के बसही गांव का रहने वाला है ग्राम विकास अधिकारी। बसही के ही रहने वाले वीर प्रकाश की शिकायत पर हुई जांच। जिलाधिकारी मिर्जापुर जाति प्रमाण पत्र को कर चुके हैं निरस्त।कूट रचित दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2018 में जिले में प्राप्त कर ली थी तैनाती।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति को दस्तावेज मिले थे गलत। तत्कालीन जिलाधिकारी मिर्जापुर ने 19-12-2009 को निरस्त कर दिया था जाति प्रमाण पत्र।आई जांच रिपोर्ट एवं दस्तावेजों की पड़ताल के बाद जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल ने की कार्रवाई।ग्राम विकास अधिकारी के पास मौजूदा समय में 7 ग्राम पंचायतों का है काम।ग्राम पंचायत आरामपुर बसई,देवारा,इजूरा बुजुर्ग,उमरपुर गौंती,सुल्तानपुर घोष,जगजीवनपुर एवं सेमौरी का देख रहा है काम।ग्राम विकास अधिकारी पर तो हुई कार्रवाई लेकिन फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई?फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले मिर्जापुर के अधिकारियों पर कार्रवाई को गंभीर नहीं दिख रहे शासन के उच्चाधिकारी।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!