Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

फतेहपुर हसवा में वृक्षारोपण सरकार के दिशा निर्देश से ऊपर किया गया

फतेहपुर ::- यूपी सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है कि बडे़ पैमाने पर गाँव- गाँव और शहर- शहर में पौधे लगाएं जाएं। जिससे धरती पर हरियाली और बढ़ सकें।हसवा संसाधन केंद्र के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने दिये गये लक्ष्य से दो गुना हुआ वृक्षारोपण किया गया है। जिसमें दर्जनों विद्यालय में पौधे रोपण किया जा रहा है। वही सबसे अधिक रमवां न्याय पंचायत में वृक्षारोपण किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने बतायाकि हसवा ब्लॉक संसाधन केंद्र के अन्तर्गत विधालयों में 2250 वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया। लेकिन शिक्षा विभाग ने अधिक पौधे लगाये। सबसे अधिक रमवां न्याय पंचायत में 3170 पौधे लगाये गये‌। इसके साथ ही बहरामपुर प्राथमिक विद्यालय में 253, सेमरइया प्राथमिक विद्यालय में 210, प्राथमिक विद्यालय सेमरी 368, प्राथमिक विद्यालय थरियांव में 413, प्राथमिक विद्यालय सनगांव में 204, प्राथमिक विद्यालय में कुशुंभी 203, प्राथमिक विद्यालय नरैनी 170 हसवा कंपोजिट विद्यालय में 250 व प्राथमिक विद्यालय सातों में 118 पौधे लगाये गये। खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने कस्तूरबा स्कूल थरियांव में जाकर पौधरोपण किया। बतायाकि इससे पहले बीआरसी में पौधे आ गये थे। शिक्षकों के माध्यम से स्कूल पौधे भेजे गये। शिक्षकों से अपील किया गया है कि पौधे के देखरेख करें। शिक्षक के ऊपर समाज की सबसे अधिक जिम्मेदार होती है।

Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान 

error: Content is protected !!