ब्लाक प्रमुख मलवां ने फीता काटकर किया उद्घाटन
मात्र 32 मरीजों ने ही कराया रजिस्ट्रेशन
चौडगरा। पी एच सी गोपालगंज में रविवार को सुरक्षा सप्ताह के तहत
ब्लाक स्तरीय स्वास्थय मेला लगाया गया।मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शशि सिंह ने फीता काटकर किया।
मेले में 10स्टालों के माध्यम से कोविड वैक्सीन,क्षय रोग,नाक कान गला, नेत्र रोग,प्रसूता रोगों , पैथालॉजी जांच,फिजीशियन आदि रोगो के उपचार की ब्यवस्था अस्पताल की तरफ से की गई थी। लेकिन प्रचार प्रसार में कमी के कारण मात्र 32 लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराकर मेले का लाभ उठाया। मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शशि सिंह ने फीता काट कर किया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है कि प्रतिदिन ओ पी डी 150 के आसपास रहती है। लेकिन स्वास्थ्य मेले में मात्र 32 लोग ही आए। हालांकि दो बजे सभी काउंटर बंद कर दिए गए।इस मौके पर रमनजीत सिंह,पवन मिस्रा, इंद्रपाल,अमित शुक्ला, परशुराम वर्मा, पंकज शुक्ला,गोरे सिंह भदौरिया,रवि मिस्रा,छोटे यादव,अशोक निषाद,आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता रोहित सिंह