फतेहपुर

बीआरसी देवमयी में हुआ चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

फतेहपुर,19 सितम्बर।निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं संख्याज्ञान कौशल विकाश शिक्षण प्रशिक्षण का आज समापन किया गया।यह प्रशिक्षण ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का होना था।कुल 9 बैचों में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।यह प्रशिक्षण 4 दिवसीय था जिसमे कक्षा बालवाटिका से कक्षा तीन तक अध्ययनरत बच्चों में गतिविधि आधारित 22 सप्ताह की कार्ययोजना के अनुसार शिक्षण कौशलों पर प्रशिक्षित करना था।सन्दर्भदाता एआरपी आलोक द्विवेदी,ललित उमराव,विजय द्विवेदी,ललित कुमार,सुनील गौतम द्वारा रोचक विधियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सभी प्रतिभागियों द्वारा गतिविधि आधारित प्रस्तुतिकरण भी किया गया।इस प्रशिक्षण की राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ एवं सीमैंट प्रयागराज से फोन द्वारा आठ प्रतिभागियों से बात करके गुणवत्ता परखी गयी।राज्य परियोजना द्वारा अरुणा तोमर,कंचन वर्मा,प्रीति भदौरिया,दिव्या पटेल,विश्वजीत,दिनेश सिंह आदि शिक्षकों से प्रशिक्षण का सत्यापन किया गया।बात करने के पश्चात प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस एसआरजी राजेश त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण की बारीकियों पर विस्तृत चर्चा कर शिक्षकों को प्रेरित किया गया।समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल द्वारा सभी शिक्षकों से मार्च 2023 तक सभी विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु आवाहन किया गया एवं प्रशिक्षण के कौशलों को प्रयोग कर बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण हेतु प्रेरित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सन्दर्भदाताओं की गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सराहना की गई।गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था विष्णु अवस्थी द्वारा करायी जा गयी।

 

संवाददाता रोहित सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!