बिंदकी / फतेहपुर ::-
विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई जिसमें कहा गया की बार-बार आश्वासन के बावजूद भी समस्याएं हल नहीं की जाती है यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दिया कि यदि समस्याएं हल नहीं की गई तो सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे
बुधवार को मलवा विकासखंड क्षेत्र के जनता गांव में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट की एक बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि 13 वर्ष से बिंदकी बाईपास अधूरा पड़ा है 5 किलोमीटर लंबा बाईपास सिर्फ 100 मीटर की लंबाई में अधूरा पड़ा है उन्होंने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के कारण बाईपास अधूरा पड़ा है वहीं यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सूखीराम ने कहा कि पात्र लोगों को आवास दिए जाएं जनता गांव में कई रास्तो में खड़ंजा नहीं लगा है ऐसे रास्ते में खड़ंजा या इंटरलॉकिंग लगाया जाए बिजली के देवी आदि लोग मौजूद रहे
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान