Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

नहरो में पानी न आने से किसान मायूसी,सूख रही धान की नर्सरियां

नहरो में पानी न आने से किसान मायूसी,सूख रही धान की नर्सरियां

खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के विजयीपुर ब्लॉक अंतर्गत लगभग दर्जन भर गांवों क्षेत्रों के माई मारो में पानी ना आने के कारण धान की नर्सरी सूख रही है। जिससे किसानों के चेहरों में मायूसी छाई हुई है।
खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर विकासखंड अंतर्गत लोहारपुर,कुल्ली,घरवासीपुर, शिवपुरी,छनैनी,चचीडा इत्यादि गांवों क्षेत्रों के माय नरों में पानी ना आने के कारण किसानों की तैयार खड़ी धान की नर्सरियां सूखने की कगार पर है। बताया जाता है कि इस बार बिजली की ट्रिपिंग होने के कारण व कम वोल्टेज के कारण किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है ।और 25 साल पुरानी तारे जर्जर होने के कारण अधिक लोड तारों में नहीं ले रहे हैं जिसके कारण कम वोल्टेज होने से किसानों की मोटर जलने की आशंका रहती है और सिंचाई भी बाधित हो जाती है तथा ऊपर से लहरों में भी पानी नहीं आ रहा है। वही कन पुरवा गांव निवासी किसान चंद्र भूषण सिंह ओमप्रकाश सिंह, खखडेरू गांव निवासी कल्लू मिश्रा, दिलीप कुमार ,मुन्ना खान, रईस अहमद ,चचीडा गांव निवासी शिव भजन, अजय सिंह ,अरुण कुमार सरोज, अमर सिंह ,छनैनी गांव निवासी ओमप्रकाश, विनोद कुमार, सूरजभान आदि क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से लहरों में पानी की मांग की गई लेकिन आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!