Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल वा उनकी टीम ने पल्हरी गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

बांदा, 16 जुलाई 2023

यू०पी० के जनपद बांदा में आज 16 जुलाई 2023 को नरैनी पल्हरी गाँव में समस्याओं का अम्बार
शालिनी पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश वा जेडीयू मिडिया प्रभारी उमेश तिवारी एवं वकील खान ने पल्हरी ग्राम जाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कैसे कच्ची सड़कों में जरा सा पानी होने पर निकलना दूभर हो जाता है और बच्चे विद्यालय तक जाने में कतराते हैं, वहीं नालियों का पानी भी सडको पर बहता है।

बाँदा ग्राम पल्हरी जो की विधानसभा नरैनी के अंतर्गत आता है, जब शालिनी सिंह गाँवों वालों का हाल जानने भ्रमण के लिए गाँव पहुंची, तो ग्राम वासियों ने अपने दर्द को उनके समक्ष रखा और बताया कि किस तरह हम 21वीं सदी में पहुँच कर भी बदहाली में जीवन जीने को मजबूर हैं। आगे ग्राम वसियों द्वारा बताया गया की हमारे यहाँ न तो पक्की सडके है और न ही पक्की नालियां हैं, नालियों का पानी सडको में बहता हैं बच्चे और बूढ़े नौजवान सभी लोग आने जाने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। प्राइमरी विद्यालय के सामने रोड पर इस तरह पानी भरा हुआ है मानों कोई तालाब हो, जिस वजह से बच्चे भी विद्यालय लगातार नही जा पा रहे हैं।

वहीँ शालिनी सिंह पटेल ने जनता के सामने अपनी बात रखते हुए बताया कि एक तरफ लगातार कई अखबारों में प्रधानमंत्री आवास की बाते भी खूब सुर्ख़ियों में हैं लेकिन इस 21वीं सदी में टेक्नोलॉजी कहाँ से कहाँ तक पहुच गयी मगर अभी भी धरातल में पल्हरी जैसे कई गाँव के लोग झुग्गी झोपडी में या फिर खपरैल वाले घरों में अपना गुजारा करने पर मजबूर हैं। एक तरफ से पानी की आश की खेत में कि फसल अच्छी होगी तो इस साल बच्चो को नए कपडे आ जायेंगे और दूसरी तरफ पानी हो तो छत टपकने का सामना करना, नाली का पानी घर तक घुसे तो घर के लगभग सभी बर्तन से पानी बाहर निकालना, ये सारी समस्याएं आज की वास्तविकता को उजागर कर रही हैं। शायद चुनाव के बाद कोई इन गाँव में झाकने भी नही जाता, और ये भोले भाले गाँव वाले भी किसी ने भी दिलासा दिया तो भरोसा कर लेते हैं ये सोचे बिना की जीतने के बाद इनका चेहरा खाली अख़बारों में मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों में लल्ला वर्मा, गुड़िया, रामबाई, नत्थू, मीरा, सोनू, कृपाल यादव,राजू,वर्मा, मेंडिया,रामभवन आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!