बांदा

रिपोर्ट का न करें इतंजार, खुद को करें आइसोलेट कोविड पॉजिटिव मानकर शुरू करें इलाज

जनपद – बांदा
सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, जोड़ो में दर्द, थकावट, मांसपेशियों में जकड़न हो तो तुंरत कोविड की जांच कराएं। जांच रिपोर्ट आने तक अपने आप को कोविड पॉजिटिव मानते हुए इलाज शुरू कर दें। यह सलाह मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने दी। उनका कहना है कि उक्त समस्या होने पर कोविड-19 की जांच के बाद रिपोर्ट आने का इंतजार न करें। खुद को आइसोलेट कर लें।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में लोग कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं। लक्षणयुक्त व्यक्ति अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए आ रहे हैं। लेकिन कोविड रोगियों की संख्या में इजाफा होने की वजह से प्रयोगशालाओं से रिपोर्ट समय से प्राप्त नहीं हो पा रही है। जिससे संभावित कोविड रोगियों के उपचार में अनावश्यक विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि लक्षणयुक्त व्यक्ति को रिपोर्ट आने का इंतजार न करें। बल्कि बताई जा रहीं बातों पर ध्यान दें।
सीएमओ ने बताया कि उक्त लक्षण होने पर मरीज को दवाइयों की किट दी जा रही है। यह दवाइयां बताए गए समय और मात्रा के हिसाब से लेनी होगी। उन्होंने बताया कि पैरासिटामाल 650 एमजी हर 4-6 घंटे पर, एजिथ्रोमायसिन की 500 एमजी एक गोली दिन में एक बार, डोक्सीसाइक्लीन 100 एमजी की गोली सुबह-शाम, पेंटाप 40 एमजी सुबह खाली पेट, आइवरमेक्टीन 12 एमजी रात को खाने के दो घंटा बाद तीन दिन तक, विटामिन सी 500 मिग्रा सुबह-शाम, विटामिन ई सुबह-शाम, विटामिन डी 60000 हर हफ्ते एक गोली दूध के साथ, सेटरीजीन रात में जुखाम हो तो लें। घबराएं नहीं, यह नियमित रूप से करें। दिन में 4 लीटर पानी व 3 बार भाप जरूरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लिस्ट में सुझाव के तौर पर बताया गया कि लोग दिन में 3-4 लीटर पानी पिये, 8 घंटे सोयेँ, 45 मिनट तक व्यायाम करें, समय समय पर ऑक्सीजन का स्तर चेक करते रहे और यदि ऑक्सीजन का स्तर 90 प्रतिशत से नीचे जाता है तो डॉक्टर को दिखाये।

हेल्प लाइन पर करें कॉल
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शासन व स्वास्थ्य विभाग की ओरे से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। कोई समस्या होने या दवाइयों की जरूरत होने पर हेल्प लाइन पर काल करें। आरआर टीम दवा मुहैया कराएगी। जिलाधिकारी द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर 05192- 221624, 221625, 221626, 221627, 221628, 221629, 221630 व 221632 और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 05192- 224872, 224873 व 8400542101 पर कॉल कर सकते हैं।

संवाददाता – मितेश कुमार

error: Content is protected !!