Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

फतेहपुर ब्लॉक हसवा में खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को सम्मानित करते हुए टैबलेट रूम का किया निरीक्षण

 

फ़तेहपुर ::- जिले के हसवा ब्लॉक संसाधन क्षेत्र के हसवा कंपोजिट विधालय में अभिवावक और शिक्षक की बैठक हुई संपन्न। बैठक में खड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने अभिवावकों को बताया कि अपने अपने बच्चों को समय पर विधालय जरूर भेजें। ताकि आप लोगो ने बच्चे पढ़ कर माता- पिता और शिक्षकों के नाम रोशन करेंगे। लेकिन जब बच्चों को बराबर विधालय में पढ़ने के लिए भेजा जाना अवश्यक है। वही साथ ही साथ अभिवावकों को यह जानकारी दिया गया है। कि अपने अपने बच्चों के आधार और खाता सही करवा ले। ताकि बच्चों के छात्रवृत्ति का पैसा सीधे खाता में भेजी जा सकें। कंपोजिट विधालय की प्रधानधिपिका मीना कुमारी बाजपेई ने अभिवावकों में मैहजूद रही महिलाओं को बताया कि बच्चों को शिक्षा देना ही महत्वपूर्ण है। बेटियां और बेटों को बराबर विधालय भेजें। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने विधालय कक्षा 6 की छात्रा आराध्या देवी, पढाई क्षेत्र में प्रथम श्रेणी, नाजिया कक्षा 7 वी छात्रा शिक्षा से लेकर हर मे कार्य क्षेत्र में अव्वल है। वही कक्षा 8 वी छात्रा नेहा मौर्य कला क्षेत्र में अव्वल रहीं हैं। इस आलवा खंड शिक्षा अधिकारी ने टेबलेट रूम का निरीक्षण किया जहाँ छात्र कंप्यूटर पर पढ़ाई करते देखा गया है।इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, नीलाम उमराव, बबिता, सहित अन्य शिक्षक इसके अलावा असमद, बब्लू, राम विशाल मौर्य, रितेश कुमार, मैहजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान 

error: Content is protected !!