एक पौधा रोपित करने की अपील
फतेहपुर ::- वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वन विभाग फतेहपुर द्वारा बड़े धूमधाम के साथ पौधों की बारात निकालकर लोगों को पौध रोपण के प्रति जागरूक किया। और एक पौधा रोपित करने हेतु शपथ दिलाई।
जनपद फतेहपुर वन विभाग कार्यालय से पौधों की बारात निकालते हुए प्रभागीय निदेशक रामानुज त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्षा काल में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। और वृक्षारोपण में वन विभाग का सहयोग करें। क्योंकि सामान्य जन के सहयोग से ही वृक्षारोपण जन आंदोलन को सफल बनाया जा सकता है। और इन्होंने बताया कि पौधों की बारात का शुभारंभ वन विभाग कार्यालय से किया गया। और मुराइन टोला प्राथमिक विद्यालय में पहुंचते ही विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चों ने बारात में शामिल होकर प्रभागीय निदेशक के सम्बोधन को सुनकर एक पौधा रोपित करने की शपथ ली।
इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी क्षत्रपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी सच्चिदानंद यादव खागा,गंगा कमेटी के सदस्य सिम्पल सहित अन्य वन अधिकारी एवं वन कर्मी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट