Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

भाकपा ने रैली निकालकर 24वां राज्य सम्मेलन का किया आगाज

 

खागा / फतेहपुर ::- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश का 24 वां राज्य सम्मेलन एवं विशाल रैली के कार्यक्रम का आयोजन कस्बे के नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया गया ।इस रैली के कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व सीपीआई महासचिव कामरेड डी राजा पूर्व सांसद व राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान ने किया।
खागा नगर पंचायत परिसर में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश का 24 वां राज्य सम्मेलन एवं विशाल रैली निकालते हुए कार्यकारी अध्यक्ष स्वागत समिति एडवोकेट मोतीलाल ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संघर्ष और आजादी के आंदोलन से पैदा हुई पार्टी है ।और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अपनी स्थापना सन 1925 से आज तक जनता के मूलभूत सवालों को लेकर सड़क से संसद तक संघर्षों का शानदार इतिहास रहा है। हमारी पार्टी को ही यह गौरव प्राप्त है कि वह राजनैतिक, वैचारिक, सांगठनिक, प्रतिद्वंदिता को कायम रखते हुए ब्रांच सम्मेलनों से लेकर राष्ट्रीय महाधिवेशन तक करती है । पार्टी का 24 वां राज्य सम्मेलन कराने का ऐतिहासिक अवसर फतेहपुर की कम्युनिस्ट पार्टी को प्राप्त हुआ है। जिसकी सफलता आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के करीब 400 चुने हुए प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। और इन्होंने बताया कि यह सम्मेलन ऐसे वक्त हो रहा है। जब देश और प्रदेश की सत्ता में ऐसी सरकारें हैं।जो महंगाई, बेरोजगारी अशिक्षा से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू मुसलमान का भेद खड़ा करके सांप्रदायिक ध्रुवीकरण से नफरत की राजनीति कर रही है ।देश की संपत्ति को औने पौने दामों में बेचा जा रहा है। श्रम कानूनों में बदलाव करके श्रमिकों से कम पैसे में 12 से 14 घंटे काम लेने का कानून बनाकर उनके अधिकारों को समाप्त कर दिया गया है। महिलाओं ,कमजोर वर्गो, दलितों ,अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं। करोना कॉल में 84% लोगों की आय घटी है। जबकि पूंजी पतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!