Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

बांदा 04 जुलाई 2023

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहां पर पीड़िता ने अपनी समस्याओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से न्याय की गुहार लगाई।

आपको बता दे कि गुडिया उम्र 35 वर्ष पत्नी जगरूप निषाद निवासिनी ग्राम क्योटरा (बहिंगा), थाना तिन्दवारी, जिला बांदा की निवासी ने लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे गांव के रोशन पुत्र किशोरी व सूरज पुत्र किशोरी व सुन्नू पत्नी किशोरी
दिनांक 22.05.2023 को समय करीब 7 बजे सुबह घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे।

पीड़िता ने मना किया कि गाली मत दो, मेरे घर में कोई नहीं है तभी सूरज व रोशन व उनकी माँ सुन्नू ने अभद्र शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा कि राड़ को मारो देखा जायेगा, तभी सुन्नू ने एक थप्पड़ मेरे मुंह पर मारा और दोनों भाईयों ने मिलकर मुझे पकड़कर जमीन में गिरा दिया और लात घूसों से मारने लगे तभी मैं जोर से चिल्लायी जिसपर वहीं पर खेल रहे बच्चे आवाज सुनकर आ गये और बच्चों ने कहा कि काहे को मार रहे हो, हम उसके पापा को बुला रहे हैं। इतना सुनते ही सभी लोग गाली गलौज करते हुए चले गये और कहा कि अपने माँ-बाप को बुला लेना, हमारा क्या कर लोगे अगर शिकायत थाने में करोगे तो हम दोनों भाई मिलकर मार डालेगें, तब हम जेल जायेगें।

वहीं पीड़ित ने यह भी अवगत कराया कि घटना को घटित हुए एक माह से ऊपर हो जाने बाद भी सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा लिखित शिकायत पत्र देने के बाद भी मुल्जिमानों के विरूद्ध आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है जिसके कारण उनके हौसले बुलन्द है, और अभियुक्तगण कभी भी पीड़िता एवं उसके परिवारीजनों के साथ गम्भीर घटना कारित कर सकते हैं और वह पीड़िता के पैरवी न करने का लगातार दबाव बना रहे हैं और पुलिस में दिया गया शिकायत पत्र वापस न लेने पर पीड़िता सहित परिवारीजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

वही इस मौके पर पीड़िता ने मांग करते हुए अवगत कराया कि अभियुक्तगण रोशन, सुरज पुत्रगण
किशोरी, सुन्नू पत्नी किशोरी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही करे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!