बांदा 03 जुलाई 2023
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर बांदा का है जहां पर पीड़ित ग्रामीण वार्ड नं0 19 शान्तिनगर बडोखर खुर्द ब्लाक के पीछे, अतर्रा रोड बाँदा के मूल निवासी है। यह क्षेत्र नगर पालिका परिषद बाँदा के अन्तर्गत आता है। बताया कि मुहल्ले में लगभग 40 घर बने हुये है।
हमारे पुइल्ले में 5 फुट तक पानी भरा हुआ है। हम सभी के घरों में पानी घुस गया है। पक्की सडक व नाली निर्माण न होने के कारण हम सभी का घरो से निकलना बड़ा मुश्किल है। घर से बच्चों व बडो का निकलना मुश्किल हो रहा है और छोटे छोटे बच्चो का स्कूल जाना मुस्किल है। पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष व माननीय विधायक को कई बार लिखित शिकायत पत्र दिये परन्तु आज तक समस्या का निवारण नही हुआ। मांग है कि हमारे मुहल्ले में जल भराव की भयानक स्थिति हमारी इस समस्या का समाधान जल्द ही करें। इस मौके पर ऊमा, गीता, शकुन्तला, रामकिशोर, मुन्नीलाल, दिनेश रमेश आदि लोग मौजूद रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट