बांदा 28 जून 2023
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में दिनांक 28/06/2023 को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “अटल भूजल योजना” के कार्यों का अवलोकन करने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव महोदय श्री सुबोध यादव, विश्व बैंक, NPMU की टीम, निदेशक महोदय भूगर्भ जल विभाग श्री वी. के. उपाध्याय, निदेशक CGWB के साथ अधिशासी अभियंता श्री अनुपम श्रीवास्तव श्री आमोद कुमार, श्री शशांक शेखर सिंह, जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में ADM नमामि गंगे श्री एम.पी. सिंह, उपायुक्त मनरेगा श्री राघवेन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी, अटल भूजल योजना सुश्री श्वेता गुप्ता (भू.ज.वि.) समेत टीमबद्ध रूप अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं NPMU, DPMU के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान श्री तुलसीराम यादव ने किया तत्पश्चात श्री सुबोध यादव जी सरकार की योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों से संवाद (भूजल मापन, जल गुणवत्ता, मोबाइल एप्प) किया और कहा कि जल संरक्षण तभी होगा जब आप सबकी बराबर की भागीदारी होगी तदुपरांत पंचायत भवन व प्रगतिशील किसान श्री जगदीश सिंह का स्प्रिंकलर, फ्लोमीटर, खेत तालाब देखा और क्रमशः त्रिवेणी (पीपल, पाकड, बरगद) के वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपनी विलुप्त हो रही संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में सामुदायिक भागीदारी से कुआँ को संरक्षित (कूप जीर्णोद्धार) करने के संकल्प की शुरुआत कुआँ पूजन कर किया। कार्यक्रम मे अ. भू.यो. बाँदा के डी. आई. पी. प्रतिनिधि एवं आई.ई.सी. एक्सपर्ट का योगदान सराहनीय रहा।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट