प्रेम जाल में फंसा कर दुल्हन से दूल्हे ने शादी के पहले ऐंठे थे लगभग 6 से ₹7 लाख रुपए पीड़ित महिला ने लगाया आरोप
पीड़िता ने हथगांव थाने लगाई में न्याय की गुहार
गांव के ही रहने वाले युवक ने विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसाया
हथगांव थाना क्षेत्र के गंगारामपुर निवासीनि एक महिला ने बताया कि उसके पति राजा पासवान दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते थे कोरोना काल में उनकी मृत्यु हो जाने पर फैक्ट्री मालिक की तरफ से दी गई राशि लगभग ₹ छ:लाख रुपए महिला के खाते में जमा थे कुछ रुपए महिला ने मेहनत मजदूरी करके ईकट्ठा कर रखे थे विधवा महिला गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही थी तभी गांव के रहने वाले पिंकेश लोधी नाम के युवक की नजर उस महिला के पैसे पर पड़ गई पिंकेश लोधी ने जैसे तैसे महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर लगभग 2 वर्ष तक लगातार अवैध संबंध बनाता रहा इसी बीच पीड़ित को बहला-फुसलाकर पिंकेश लोधी ने सारे पैसे हजम कर लिए अपने मकसद में कामयाब होने के बाद उसने महिला से किनारा करना शुरू कर दिया जब पीड़ित ने शादी का दबाव बनाया तो वह गाली गलौज करने लगा जिसकी सूचना महिला ने हथगांव थाने में दी तो पिंकेश लोधी शादी करने के लिए तैयार हो गया और हथगाम कस्बे में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में ग्रामीणों के सामने ही शादी रचाई गई मंदिर में शादी होने के बाद दोनों पति पत्नी अपने घर पहुचे तो परिजनों का अलग ही हंगामा रहा पिंकेश लोधी के चाचा तोताराम लोधी व के लड़के नीतेश लोधी पीड़ित महिला को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गाली गलौज करते हुए से बाहर निकाल दिया पीड़िता ने जब मौके पर 112 डायल किया तो मौके पर पुलिस पहुंची और कहा कि दोनों पक्ष थाने आइए पीड़िता तो दुबारा थाने पहुंच गई परंतु पिंकेश लोधी के चाचा तोताराम अपनी बाइक में बिठाकर पिंकेश लोधी को कहीं दूसरी जगह ले गए पीड़िता ने दुबारा थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराते हुए बताया की मेरे पति की जान खतरे में है पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहां की पिंकेश लोधी के परिजन लगातार गाली गलौज और जान से मारने की देते हैं धमकी महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई
अब देखना यह है कि सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच पीड़ित महिला को प्रशासन द्वारा मदद मिल पाएगी
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी