खागा / फतेहपुर ::-
आपको बताते चलें की खागा नगर में जर्जर तारों के वजह से बिजली व्यस्था धड़ाम हो गई कुछ मुहल्ले में दस दिनों से तो कही तीन दिनों से लोग बिजली से परेशान हो गए जिम्मेदार अधिकारी पहले तो फोन उठाते नहीं और अगर उठा लिया तो दो घंटे में लाइट आ रही है यह कह कर फोन काट देते हैं। जिनके घरों मे इन्वर्टर था वह भी धड़ाम हो गया घर की महिलाएं बहुएं दिन मे तो घर से बाहर बैठ कर गुजारा कर लेती हैं लेकिन रात में कहां बैठे। सबसे बड़ी समस्या पेय जल की हो रही है बिना बिजली के घरों में पानी मिलना कठिन हो गया लोग पानी के लिए तरसने लगे । अब तो सरकार ने मिट्टी का तेल भी मिलना बंद करवा दिया। अब लोग कैसे रहेंगे अंधेरे में, कैसे रहेंगे इस तरह की बिकराल तपन में। बिजली विभाग के अधिकारी भी इस समस्या से निजात दिलाने में असमर्थ नजर आ रहें हैं आखिर लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए किसके दरवाजे पर जाए कहां है इस समस्या का समाधान। सबसे ज्यादा खागा नगर के ब्राह्मण टोला और गढ़ी मुहल्ले के निवासी इस समस्या ग्रसित देखे गए है आखिर कैसे और कब होगा इस समस्या का समाधान कब तक लोग रहेंगे अंधेरे में और कब तक इस तपती धूप और गर्मी में तरसेंगे पानी के लिए। अधिकारी क्यों नही निभा रहें अपने कर्तव्यों को क्यों नही दिला रहे बिजली की समस्या से निजात।
ब्यूरो रिपोर्ट