खागा / फतेहपुर ::-
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मंगलवार को ऐरायां ब्लॉक के प्रेमनगर में भारतीय किसान यूनियन (अरा) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह ने किया। बैठक में लगभग आधा सैकड़ा किसान मौजूद रहे। जिसमें बिजली की टूटी हुई जर्जर तारों को लेकर चर्चा की गई। युवा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि बिजली की जर्जर तारें कई बार किसानों के खेतों में टूटकर गिर गई। जिसके चलते किसानों की लगभग सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। वहीं युवा अध्यक्ष ने जेई गुलाबचंद से बिजली की जर्जर टूटी हुई तारों को तत्काल बदलवाने की बात कहीं। आगे उन्होंने कहा कि अगर एक महीने में इसका निस्तारण नहीं होता तो अगले महीने की बैठक के बाद बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
वहीं जेई गुलाबचंद ने युवा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द किसानों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। जो भी जर्जर व टूटी हुई तारें है उनको बदलवाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर आशाराम कानूनगो, विनय लेखपाल, जेइ गुलाबचंद, अफ़ोई चौकी इंचार्ज जय प्रकाश सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी