Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

जिला पंचायत फतेहपुर की रशीद छपवाकर की जा रही है मोरंग लदे वाहनों से वसूली वैध या अवैध

 

खागा फतेहपुर ::- इस वक़्त की बड़ी खबर से आपको रूबरू करवा दें कि मोरंग लदे वाहनों से लोक निर्माण विभाग की क्षेत्र के मुख्य मार्ग में जिला पंचायत फतेहपुर का बैरियर लगाकर मानक को दरकिनार करके रशीद छपवाकर की जा रही वसूली । आये दिन ट्रक व ट्रैक्टर चालक के ड्राइवरों से वसूली की जा रही है मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर हो रही वसूली से क्षेत्र वासियो को हमेशा जाम से जूझना पड़ता है ग्रमीणों में आक्रोश व्याप्त है ।

प्रकरण फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना अंतर्गत गुरुवल मोरंग खदान का है। बुंदेलखंड राष्ट्र सेवा समिति के समाजसेवी दुर्गेश महराज ने शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी फतेहपुर को अवगत कराया है साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल संदर्भ संख्या 40017223011146 में भी शिकायत की है। शिकायत कर्ता ने ट्वीट करके डीएम फतेहपुर, कमिश्नर पी आर जी,यूपी गवर्नमेंट, फतेहपुर पुलिस, अजय भदौरिया, एसडीएम खागा, सीडीओ फतेहपुर, माई योगी ऑफिस को सूचित किया है इसी प्रकरण में मोबाइल फोन के माध्यम से जिलाधिकारी फतेहपुर से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो ऑफिस स्टाफ के द्वारा बताया गया कि अभी मैडम चुनाव में बिज़ी है हम आपकी बात करवाते है नही तो आप एडीएम फतेहपुर से बातचीत करलो एडीएम फतेहपुर को फोन लगाया गया तो उनका फोन नही उठा अब देखना यह है कि ये वसूली जारी रहती है या बंद ये तो समय बतायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!