बांदा

जन साहस संस्था ने बड़ोखर खुर्द ब्लॉक के कतरावल और डिंगवाही गांव में कलस्टर लेवल कैंप का आयोजन करके मजदूरों को जागरूक किया

बांदा – जन साहस संस्था निर्माण मजदूर सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत पीछले 2 सालो से अधिक समय से मजदूरों को समाज की अग्रिम पंक्ति में जोड़ने का काम कर रही है एवम् संस्था का एक हेल्पलाइन नंबर 18002000211 भी चलता है जिसमे मजदूर अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं तो संस्था सविंधान के दायरे में रहकर उनकी मदद करती है और उन्हें उचित सलाह देती है और जन साहस संस्था का एक महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 भी है जिसमे महिला हिंसा रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई जिसमे संस्था 0 से लेकर 18 वर्ष तक के नाबालिक बच्चो के साथ होने वाले यौन शोषण के खिलाफ काम करती है तथा उनकी निशुल्क मदद करती है जिसमे संस्था सर्वाइवर फैमिली को काउंसलिंग की मदद करती है और राशन सपोर्ट करती है । जन साहस संस्था बांदा जिले के सभी 8 ब्लॉकों में कार्य कर रही है जिसमे से बड़ोखर खुर्द ब्लॉक के कतरावल और डिंगवाही गांवों में में कलस्टर लेवल कैंप का आयोजन हुआ । जिसमें सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें मजदूरों को उनके अधिकार तथा बंधुआ मजदूरी और गुलामी कानून के बारे में जानकारी दी गई। जिसमे संस्था ने मजदूरों को सामाजिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जैसे सविंधान के बारे में बारे , बंधुआ मजदूरी के बारे में बताया और राशन कार्ड कैसे बनता है , श्रमिक कार्ड , विधवा पेंशन , दिव्यांग पेंशन , वृद्धा पेंशन , मनरेगा कार्ड , शादी अनुदान , छात्रवृत्ति , मातृत्व शिशु हितलाभ , किसान सम्मान निधि आदि के बारे में जानकारी दी गई और मजदूर को जागरूक करने का काम किया गया । सविंधान में नागरिकों को उनके मौलिक अधिकार के बारे में बताया । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन बड़ोखर खुर्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गौतम जी ने किया इस मौके में पुनर्वास कार्यकर्ता ज्ञानदीप जी ,PDP प्रोग्राम से डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर सुशील बक्शी जी , UNDP प्रोग्राम से डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र भारती जी, महुआ ब्लॉक कॉर्डिनेटर माया जी , नरैनी ब्लॉक कॉर्डिनेटर विद्या जी, बबेरू ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष जी , तिंदवारी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सरिता शुक्ला जी , ज्ञानदीप जी ,BAT प्रोग्राम से गुड़िया जी व प्रतीक्षा जी आदि मौजूद रही।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!