खागा / फतेहपुर ::-
बीती शाम दिनांक 14अप्रैल को खागा नगर में चल रही शिव पुराण कथा में भगवान् भोले नाथ व माता पार्वती के विवाह का प्रसंग को सुनाया गया तथा शिव पार्वती जी के विवाह की झांकी दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया कलाकारों ने। आपको बताते चलें कि यह कथा दस तारीख से प्रारंभ हुई हैं कथा महाराज जी के माध्यम से इतने ढंग से सुनाई जा रही है कि दर्शकों कि संख्या दिन का दिन बढ़ती चली जा रही आज कथा में लगभग पांच सौ से ज्यादा की संख्या में दर्शक उपस्थित होकर कथा को श्रवण किया कथा में बीच बीच में भजनों और झांकियों के माध्यम सेदर्शको के मनोरंजन करवाया जा रहा है जिसमें दर्शक भी तालियां बजाकर भजनों का आनंद लेते नज़र आ रहे दिखाई दिया। झांकियों के कारण कथा रात नौ बजे तक चलती रही दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।यह कथा सोलह अप्रैल तक चलेगी 17अप्रेल को भंडारे का अयोजन किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट