झांसी,19 सितंबर 2022
आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 15 सूत्री मांगों को लेकर के कुलपति मुकेश पांडे जी को छात्रसंघ संघर्ष समिति ,बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैनर तले विभिन्न संगठनों के जिसमे एन. एस. यू.आई , समाजवादी छात्र सभा ,सी.वाई.एस.एस ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,निर्दलीय दल के छात्रनेताओं ने एवं छात्र- छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा। इसमें कुछ मांगे रखी गई थी जिसमें प्रमुख मांग छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर के रखी। वही कुछ निम्न मांग इस प्रकार रखी गई –
1- जिन विषयों पर अत्यधिक फीस है उन्हे कम किया जाए।
2- विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए वाईफाई टावर को लगा तो दिया गया, क्या कारण है कि इसको अभी तक चालू नहीं कराया गया है।
3- बीपीटी, बी बी ए, बीए एलएलबी, बीएससी एग्रीकल्चर, और बीकॉम संस्थानों में सीटों की वृद्धि की जाए।
4- अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए स्पेशल बैक पेपर देने का प्रावधान किया जाए, जिसमे प्रत्येक सेमेस्टर के पेपर खोले जायें वा बैक पेपर की फीस को तत्काल प्रभाव से कम किया जाए।
5- छात्रों की स्कॉलरशिप ना आना छात्रों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है मतलब जो समस्याएं नहीं थी उन समस्याओं का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए हम मांग करते हैं कि हम सभी छात्रों की स्कॉलरशिप टाइम पर आए।
6- विश्वविद्यालय कैंटीन परिसर के अंदर वाटर कूलर को जल्द से जल्द लगवाया जाए।
7- विश्वविद्यालय परिसर में साफ सफाई व मरम्मत जैसे- वाटर कूलर, वॉशरूम, गेट,पंखा, आदि की मरम्मत व क्लासों में साफ-सफाई करवाई जाए
8- विश्विद्यालय की लाइब्रेरी में नवीन संस्करण लाया जाये,एवं खोलने का समय बढ़ाया जाये
9-अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बी-टैक प्रगोशालाओं को सुसज्जित तरीके से चालू किया जाये, एवं आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाये
10- विश्विद्यालय के प्रत्येक डिपार्टमेंट में एवं डिपार्टमेंट के बाहर छात्राओ के लिये, वॉशरूम बनवाया जाये
11- विश्विद्यालय में कैंटीन पर या अन्य कोई जगह दिल्ली विश्यविद्यालय के तर्ज पर, छात्राओ के लिऐ सैनेटरी पैड की बेंडर मशीन लगाई जाए
12.विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रावासों में वाटर कूलर, वॉशरूम , आलू की अनिवार्य रूप से सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
13. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं उससे संबंधित राजकीय एवं अर्ध शासकीय महाविद्यालयों के सभी पाठ्यक्रमों की सीटें जल्द से जल्द बढ़ाई जाए।
14. विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों के जिन – जिन विभागों में टेबलेट व स्मार्ट फोन नहीं बांटा गया है उन्हें जल्द से जल्द बतवाया जाए वही इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता असेंद्रा यादव ने कहा छात्र नेताओं की मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा छात्र नेता ए. वी .बी.पी अखिल उत्तम ने कहा छात्र संघ चुनाव कराने के लिए एक बड़ा अभियान चलाएंगे जिससे छात्रों को जोड़ करके लड़ाई लड़ी जा सके वही छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा विश्वविद्यालय मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है इसको कुलपति जी ने स्वयं स्वीकारा है इसलिए छात्र संघ चुनाव कराकर के छात्रों का प्रतिनिधित्व देना चाहिए वहीं एन.एस.यू.आई के छात्र नेता जीशान रजा ने कहा छात्रों ने हुंकार भर लिया है अब छात्रसंघ चुनाव कराकर के ही सांस लेंगे छात्र नेता अभिषेक यादव ने कहा विश्वविद्यालय में वॉशरूम ,लाइट, बैठने की अच्छी व्यवस्था तक नहीं है जबकि बुंदेलखंड का जाना माना विश्वविद्यालय है। वही कुलपति महोदय ने सरकार के आदेशों के बाद लिंगदोह कमेटी के आधार पर चुनाव कराने की बात कही है। इस मौके पर जीशान रजा, असंद्र यादव , अखिल उत्तम, लव सिन्हा, अशीष पटेल, अभिषेक यादव , शैलेंद्र यादव आशुतोष तिवारी, नितिन यादव, हिमांशु, निहाल सिंह, सक्षम नायक,भारतेंद्र तिवारी, सौरभ साहू, प्रशांत वर्मा, पवन सिंह, दिव्यांशु त्रिवेदी, प्रभात ठाकुर सैकड़ों की संख्या में आदि छात्र नेता शामिल रहे ।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट