खागा / फतेहपुर ::-
आज दिनांक 14अप्रैल को उमरा गांव में चल रहे शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का समापन होने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया जहां सुबह ग्यारह बजे से ही लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचने लगे। यह भंडारा शाम तक चलेगा। आपको बताते चलें कि सात अप्रैल से महंत गणेश दास जी महाराज के सौजन्य से यहां शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत का आयोजन किया जा रहा था। कथा वाचक डॉक्टर संतोष दास महाराज के द्वारा कथा सुनाई गई महाराज जिस तरह से मृदु बानी से कथा को सुनाया उस तरह श्रोताओं ने कभी भी कथा नही सुनी महाराज जी द्धारा बताए गए रास्ते पर लोग चलने के लिए विवश हो गए क्योंकि महाराज जी जिस तरह से अपनी बात बताई वह जीवन में वास्तव मे वही मुक्ति और सफलता का सही मार्ग है। आज के भंडारे में केवल उमरा ही नहीं बल्कि आस पास के गांव के भक्त भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आए हैं।आज उमरा गांव में ही महंत गणेश दास महाराज जी के द्वारा ही संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गणेश दास महाराज जी ने ठान रखा है कि अपने गांव उमरा ही नहीं बल्कि पूरे फतेहपुर जनपद को सुंदर एवं स्वस्थ व धनी बनाना है जनपद के सभी व्यक्तियों के पास रोजगार हो सभी सुखी हो ऐसे मंगल कामना करते हैं गणेश दास महाराज जी।
ब्यूरो रिपोर्ट