Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति ने पतित पावनी मां केन की आरती उतारी

 

बांदा 10 मई 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में पतित पावनी मां केन नदी घाट पर पूर्व घोषित समय सारणी के मुताबिक केन आरती कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जनपद से संबंध चारों तहसील क्षेत्र में ज्यादातर तालाब की सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा रखा है। गौ रक्षा समिति ने भू माफियाओं के विरुद्ध प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए तालाबों की सरकारी भूमि को खाली कराकर सुरक्षित कराए जाने मांग की है। जिला प्रवक्ता ने आगे बताया कि समिति व केन आरती भक्तों ने केन मां की स्वच्छ निर्मल अविरल धारा के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक समर्पित रहने का संकल्प लिया। प्रत्येक मंगलवार शाम को महाआरती कार्यक्रम में लोग (भक्तगण) कोरोना की चौथी लहर के मद्दे नजर रखते हुए बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए पहुंचे व बारी-बारी से आरती की एवं हाथ जोड़कर माथा झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को गरी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सह प्रभारी देवीदास गिरी महाराज नगर महामंत्री व्यापार मंडल प्रेम गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष व्यापार मंडल महेश प्रसाद गुप्ता, कोषा अध्यक्ष बोलबम ग्रुप अनुज कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष वीरांगना झलकारी बाई देवेंद्र कुमार भारती, सोमिल, ब्लॉक अध्यक्ष लखन राजपूत, सुशील, महेश प्रजापति, सत्य प्रकाश द्विवेदी, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, नगर मीडिया प्रभारी प्रशांत त्रिपाठी, संतोष धुरिया, यशराज भूरिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!