Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

आवास योजना के पात्रों से ग्राम पंचायत सदस्य व उसका भाई जबरन मांग रहे रुपए

आरोपियों का आपराधिक इतिहास होने की वजह से दहशत में ग्रामीण

फतेहपुर ::- असोथर विकास खंड के ग्राम सभा रामनगर कौहन के दो दर्जन से अधिक आवास योजना के पात्र ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य देवमणि दुबे व उसका भाई लालता प्रसाद दुबे पुत्रगण हनुमान दुबे जबरिया आवास दिलाने के नाम पर दस हज़ार रूपये की मांग कर रहे हैं और रुपए देने से मना करने पर आवास निरस्त कराने सहित जानमाल की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों भाइयों का आपराधिक इतिहास काफी बड़ा है जिसकी वजह से वह सभी भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना रहा कि उक्त दबंग भाइयों से उन लोगों की सुरक्षा किए जाने के साथ ही की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। शिकायती पत्र देने वालों में सरिता सिंह राजरानी उर्मिला रेखा नैना फूली सीता मीना निर्मला कमला गीता शांति रामकरण गिरजा मालती सीता देवी देवी भुल्लू शीला देवी श्याम प्यारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।

 

crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!