Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान हेतु बांदा विधानसभा कार्यशाला को संबोधित करते हुए संजय सिंह

बांदा 5 मार्च 2023

भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशालाओं के क्रम में रविवार को बांदा विधानसभा की कार्यशाला जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। जहां अपेक्षित कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण की भूमिका समझाते हुए इसके क्रियान्वयन की रूपरेखा बताई गई।
महापुरुषों के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रारंभ हुई कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर बांदा विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यालय में बूथों में समितियों का गठन, सभी सेक्टरों में वासियों को सूचीबद्ध करने तथा प्रत्येक बूथ में दो प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुप बनाने तथा साइबर योद्धाओं की सूची बनाने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने कहा कि सेक्टर प्रवासी अपने-अपने सेक्टरों के प्रत्येक बूथ में जाकर बूथ अध्यक्ष के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। बताया कि पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने हेतु प्रत्येक पन्ने में पन्ना समिति गठित की गई है। इस अवसर पर कहा कि बूथों का सशक्तिकरण करके हम प्रत्येक बूथ में कमल खिलाएंगे। संचालन सुधीर त्रिवेदी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री कल्लू राजपूत , जिला उपाध्यक्ष मनोज पुरवार व ममता मिश्रा , जिला आई टी के जिला संयोजक निखिल सक्सेना , निकाय चुनाव के जिला सह संयोजक उत्तम सक्सेना , जिला मंत्री पंकज रैकवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता , हेमलता वर्मा , रूपा चौहान , ज्योति श्रीवास , बांदा , महुआ , विसंडा , ओरन के मंडल अध्यक्षों में राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता रंजीत सिंह, रामबाबू त्रिपाठी तथा कृष्ण कुमार शुक्ला व पदाधिकारी , मंडल प्रभारी , आई टी के मंडल संयोजक , सह संयोजक आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!