फतेहपुर

सरकार की नई नीतियों व उपलब्धियो को सराहा

सरकार की नई नीतियों व उपलब्धियो को सराहा

फतेहपुर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियो,नीतियों,नए कीर्तिमानो से सम्बंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर फतेहपुर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी तीन दिवसीय (01 मार्च से 03 मार्च तक) चित्र प्रदर्शनी(विकास प्रदर्शनी) का भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी आर0एस0वर्मा ने सभी अतिथियों व पत्रकारों को प्रदर्शनी में लगे सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू व परिचित कराने के दृष्टिगत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी की भूरी-भूरी सराहना करते हुए प्रदर्शनी में लगे विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियो व नये नीतियों का अवलोकन करने के लिए जनपदवासियों से प्रदर्शनी में आने की अपील की। सरकार की जनहितार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं,विकास के पथ पर अग्रसर नए आयामो सहित जनपद के विकास कार्यो पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आम जन मानस को चित्र प्रदर्शनी से सभी योजनाओं की समग्र जानकारी मिल रही है।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओ, जनता जनार्दन प्रदर्शनी में लगी विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना और सरकार की नई नीतियों व उपलब्धियो को सराहा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0),नमामि गंगे के जिला सयोजक शैलेन्द्र शरन सिम्पल,गायत्री परिवार के डा0 आर0पी0 दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, ज्ञानचन्द्र,सूचना विभाग के आसिम अली, शैलेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार, जसवन्त कुमार, स्कूली छात्र-छात्राओं व भारी संख्या में नागरिकगण, पत्रकार बन्धुओं सहित अन्य सम्बधित लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!