Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

हरियाली को उजाड़ रहे है लकड़ी माफिया लकड़ी माफियाओ का नही है वन-विभाग का डर

 

खखरेरू /फतेहपुर ::-

थाना नगर पंचायत खखरेरू के अन्तर्गत बरहटा गांव में एक हरे नीम के पेड़ को लकड़ी माफिया द्वारा एक हरे भरे पौधे का जीवन उजाड़ दिया गया है लकड़ी माफियाओ का किसी प्रकार का वन विभाग का डर नही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के रहमो-करम से हरे भरे पेड़ उजाड़ रहे है लकड़ी माफिया नही है किसी प्रकार का डर हरे पेड़ जैसे नीम,महुआ आम शीशम गूलर आदि हरे-भरे पेड़ो की बगिया उजाड़ रहे लकड़ी माफिया सूत्रों के मुताबिक वन-विभाग के रहमो करम से हो रही है हरे पौधे की दिन दहाड़े कटान, नही रुक रहा है हरे भरे पौधों को काटने का सिलसिला। जब इस सम्बन्ध में खखरेरू रेंजर से बात करने कोशिश की गई लेकिन जवाब देना उचित नही समझा। वन विभाग दरोगा अनूप शुक्ला ने बताया कि नीम के पेड़ का कोई परमीशन नहीं है अभी मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई की जाएगी

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!