फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक चांदपुर के कुशल मार्गदर्शन मे वांछित अपराधियों के रोकथाम व अंकुश लगाए जाने हेतु चेकिंग के दौरान आज दिनांक 07.09.2023 को उप निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी व हमराही पुलिस फोर्स द्वारा दो नफर अभियुक्त 1. दिव्यांशू पुत्र धर्मेंद्र कुमार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जापुर , थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर 2.अंकेश कुमार पुत्र स्व0 रामकुमार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम – गहरुखेडा थाना जाफगंज जनपद फतेहपुर को गोविंदपुर बिलारी मोड अमौली से जोनिहा मार्ग पर पकडा गया तथा एक अभियुक्त समशेर पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम-अजमपुर गढ़वा थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर मौके से भागने मे सफल रहा।थाना प्रभारी ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर व इनके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्त गणो की निशानदेही पर सरहन खुर्द गांव के पास सुनसान जगह में मिट्टी के टीले के पीछे झाड़ियों में चोरी की दो अदद चार पहिया गाडी व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुई।अभियुक्तगणों को 06.40 बजे गिरफ्तार किया गया।जहां थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय और मानवाधिकारों के आदेशों का पालन करते हुए उक्त अभियुक्तगणों पर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की सम्बद्ध इकाई जिला युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में….
फतेहपुर, उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की सम्बद्ध इकाई जिला युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिनांक 5 जुलाई को सिटी स्टाइल शाप बाकरगंज में बैठक आहूत की गई,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त उपस्थित युवा पदाधिकारियो को संगठन का प्रमाणपत्र देते मनोनीत किया, […]
गरीब के प्लॉट में दबंग कर रहे कब्जा 112 पीड़ित को ही ले गई थाने
गरीब के प्लॉट में दबंग कर रहे कब्जा 112 पीड़ित को ही ले गई थाने फतेहपुर मामला है जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिवलहा चौकी का जहां राजदेव पुत्र स्वर्गीय बद्री विशाल निवासी ग्राम पलिया बुजुर्ग पोस्ट छिवलहा ने बताया कि भू माफिया शीतला सहाय उनके ही पुत्र हरि ओम जमीन पर सर्वोदय […]
गुरुद्वारा सिंह सभा फतेहपुर में बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया छ वे गुरु गुरु हरगोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व
फतेहपुर ज्ञानी गुरुवचन सिंह जी ने बताया कि सिक्खों के छ वे गुरु गुरु हरगोविंद साहिब जी का जन्म 19 जून 1595 को गुरु की वडाली अमृतसर पंजाब में सिक्खों के पाचवे गुरु गुरु अर्जन देव जी के यहां हुआ । इनकी माता का नाम माता गंगा जी है छठे गुरु ने सिक्ख धर्म, संस्कृति […]