Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

सकरा बाबा के मंदिर में पूरी होती हैं लोगो की मुरादें

खागा फतेहपुर ::-
आपको बताते चलें फतेहपुर जिले के कनवार गांव के पास भैरव बाबा का मंदिर है जो सकरा बाबा के नाम से प्रसिद्ध है क्योंकि जिनकी मुरादे पूरी हो जाती हैं वो लोग लोहे का सकरा चढ़ाते हैं। इसके साथ साथ वो लोग जिनके बच्चे बाबा के आशीर्वाद से होते हैं वो अपने बच्चों का यहां मुंडन करवाते हैं कुछ लोग बकरा भी चढ़ाते हैं बताया जाता है कि किसी समय में मंदिर के बगल से निकली हुई रेल की पटरी से ट्रेन नही चल पाती ट्रेन रुक जाती थी तब सबसे पहले रेल के अधिकारियों ने यहां लोहे का सकरा चढ़ाया था तभी से यहां सकरा चढ़ने लगा आज लोग यहां आते हैं प्रत्येक मंगल वार यहां मेला लगता है लोग मन्नत मांगते हैं और लोगों की मन्नत पूरी भी होती है मेले लोगो की घरेलू वस्तुएं मिलती है प्रसाद में नारियल और लड्डू व बतासा चढ़ता हैं हजारों की संख्या में प्रत्येक मंगल वार भक्त बाबा के दर्शन करने आते है केवल फतेहपुर जनपद के ही नहीं बल्कि दूसरे जनपद से भी लोग बड़ी बड़ी गाड़ियों से बाबा के दर्शन करने आते हैं जब लोगों की मन्नत पूरी हो जाती तो लोग बाजे गाजे के साथ नाचते हुए बाबा के दरबार आते हैं और प्रसाद चढ़ाते है।

error: Content is protected !!