Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

“बांदा – खाने की बर्बादी, देश की बर्बादी” जागरूकता रैली निकाली गई

 

जनपद बांदा।

स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत खाने की बर्बादी देश की बर्बादी जागरूकता रैली आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा के एनसीसी कैंडिटों द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बृजेश पठानिया साहब के निर्देशानुसार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के दिशा निर्देशन में रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जोकि बाबूलाल चौराहा, गुलर नाका, छावनी, पीली कोठी होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य खाने की बर्बादी न करना एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। खाने की बर्बादी से होने वाले नुकसान जैसे आर्थिक क्षति के साथ-साथ पर्यावरण भी दूषित होता है। यदि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और हम खुशहाल जीवन जी पाएंगे और अपने समाज एवं देश की प्रगति में अपना योगदान दे पाएंगे। रैली का नेतृत्व के ऑफिसर मंगल प्रसाद एवं केयरटेकर राम प्रसाद ने किया तथा सीनियर कैडेट विश्राम सिंह, रोहित साहू, राहुल पटेल आकाश सिंह और पीयूष सिंह, सत्यम सोनी, अनमोल सिंह, मनीराम, अंकित यादव आदि का विशेष योगदान रहा। इसमें लगभग 206 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया रैली का मुख्य नारा “खाना की बर्बादी देश की बर्बादी” रही। सब रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई स्वच्छता ही सेवा है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!