बांदा 18 जनवरी 2023
झांसी, प्रयागराज शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं विधानसभा संयोजकों की आवश्यक बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आगामी कार्य योजना बताई गई।
बैठक में शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक विवेकानंद गुप्ता ने जनपद के सभी 10 मतदान केंद्रों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की और बताया कि सभी जगह शिक्षक मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि दो शिक्षक एमएलसी एवं तीन स्नातक एमएलसी के हो रहे चुनाव में भाजपा का जीतना तय है। भाजपा ने जिसे प्रत्याशी बनाया है उसे जिताना है। भाजपा जब जीती है तो जनकल्याण होता है। भाजपा के जीतने का मतलब अंत्योदय की परिकल्पना का साकार होना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्वीकार्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस चुनाव में कुल मतदाताओं का 70% भाजपा को मिलने जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में प्रधानाचार्य, प्रबंधक के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। हमारे जनप्रतिनिधि इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए और शिक्षक मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी को मिलने वाले मतों में इजाफा करें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा चारों विधानसभाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी 10 मतदाताओं की जिम्मेदारी देखेंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ जी के द्वारा किया गया।
बैठक में नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, पूर्व विधायक राजकरण कबीर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय पटेल, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला सह संयोजक उत्तम सक्सेना, जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, अजीत प्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र जयसवाल, सुधीर कुशवाहा, विजय ओमर, राकेश मिश्रा, दीपक शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, राजाराम साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, अमित सेठ भोलू, सुधीर त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट