उत्तर प्रदेश

राशन कार्ड धारक शीघ्र अपना राशन प्राप्त कर लें।

कासगंज: जनपद में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को ई पाॅश मशीन के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराते हुये 18 मार्च 2021 तक राशन का वितरण किया जा रहा है।          अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न जिसमें 15 कि0ग्रा0 गेहूं,15 कि0ग्रा0 चावल एवं 05 कि0ग्रा0 मक्का तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न जिसमें 02 कि0ग्रा0 गेहूं, 02 कि0ग्रा0 चावल एवं 01 कि0ग्रा0 मक्का का वितरण कराया जायेगा। राशन कार्ड धारकों को देय गेहूं का मूल्य 02 रू0 प्रति कि0ग्रा0, चावल 03 रू0 प्रति कि0ग्रा0 एवं मक्का का मूल्य 01 रू0 प्रति कि0ग्रा0 होगा।
अन्त्योदय कार्डधारकों को 03 कि0ग्रा0 चीनी 18 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरित कराई जायेगी। ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक, जिनके पास गैस कनेक्शन और बिजली का कनेक्शन नहीं है, उन्हें प्राथमिकता देते हुये मिट्टी के तेल का वितरण 03 लीटर प्रति कार्ड किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को चने का वितरण उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह द्वारा समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण करें तथा वितरण पूर्ण होने तक अपनी दुकान खुली रखें। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना खाद्यान्न प्राप्त कर लें। यदि कोई उचित दर विक्रेता खाद्यान्न का वितरण नहीं करता है तो सम्बन्धित एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!